मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान (‘Meri Policy Mere Haath’ Campaign)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की घोषणा मध्य प्रदेश के सीहोर में 18 फरवरी, 2016 को की थी। यानि बीते 18 फरवरी को इस योजना के 6 साल पूरे हो गए और अब यह आगामी खरीफ 2022 सीज़न के साथ अपने कार्यान्वयन के 7वें वर्ष में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुका है। ऐसे में भारत सरकार किसानों को फसल बीमा पॉलिसी देने के लिए एक डोर-टू-डोर अभियान शुरू करने वाली है जिसका नाम है ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान।
Start Date :
OCT 18, 2022
Last Date :
NOV 18, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)

Photography Competition મેરી પૉલિસી મેરે હાથ રજિસ્ટ્રેશન માટે અહી ક્લિક કરો
Photography Competition મેરી પૉલિસી મેરે હાથ Official website Here
यह योजना कमजोर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्षम रही है, क्योंकि इसमें नामांकित लगभग 85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत किसान हैं। साल 2020 में किसानों की सहूलियत के हिसाब से इस योजना में काफी बदलाव किया गया था। बदलाव के तहत किसान किसी घटना के 72 घंटे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसकी सूचना किसान अपनी फसल बीमा ऐप पर भी दे सकते हैं। इसके अलावा सीएससी केंद्र या निकटतम कृषि अधिकारी के पास भी जा सकते हैं। इसी के साथ, किसानों के बैंक खातों में नुकसान का ऑनलाइन भुगतान करने की व्यवस्था की गई
Meri Policy Mere Haath Photography competition
Start Date :
OCT 18, 2022
Last Date :
NOV 18, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) aims to support the sustainable production in agriculture sector by way of:
• providing financial support to farmers.
• stabilizing the income of farmers
encouraging farmers to adopt innovative and modern agricultural practices,
• ensuring flow of credit to the agriculture sector; which will contribute to food security, crop diversification and enhancing growth and competitiveness of the agriculture sector besides protecting farmers from production risks.
The goal of this activity “Meri Policy Mere Haath” is to engage citizens across the country in the PMFBY’s Campaign. Citizens are expected to take a photo/selfie with a farmer who receives the policy document as part of the “Meri Policy, Mere Haath” campaign in their village, block, district, and state (or UT) and upload it to the MyGov activity page.
To ensure maximum participation, we will disseminate information about this activity via social media and share it with our stakeholders, states/UTs, and farmers.